13 March 2025

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के दो छात्रों का एक्सप्लोजर विजिट के लिए चयन

0
Screenshot_2025-02-07-16-13-10-91_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी 07 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर की रिपोर्ट) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दो छात्र अजय खटीक व रवि जैन का चयन राज्य के बाहर एक्सप्लोजर विजिट के लिए चयन हुआ है ।

प्रभारी नवल किशोर जांगिड़ ने बताया कि दोनों छात्र 7 फरवरी से 10 फरवरी तक गुजरात के अहमदाबाद के पर्यटक स्थल व शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण करेंगे ।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में ऋषिराज सोनी अध्यापक के सानिध्य में केकड़ी के छात्र अजमेर के दल के साथ शैक्षिक भ्रमण करेंगे । मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया व उपप्राचार्य गिरीश चंदेल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page