गोरधा में एक शाम चार भुजा नाथ के नाम, विशाल भजन संध्या रविवार को, नामी कलाकार करेंगे शिरकत

कुशायता07 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गोरधा के मीणा मोहल्ला में 9 फरवरी रविवार को एक शाम चार भुजा नाथ के नाम विशाल हरि बोल प्रभात फेरी के उपलक्ष में विशाल भजन मन्दिर परिसर पर आयोजित की जाएगी|
इस कार्यक्रम में राजस्थान की प्रसिद्ध गायक कलाकार बाबूलाल मीणा एवं महावीर प्रसाद जांगिड़ द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी साथ ही कॉमेडी कलाकार तेजू सिंह रावरावत भीलवाड़ा,सुपरस्टार नृत्यांगना मेना सावर शिमला भीलवाड़ा कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक होंगे ।

म्यूजिशियन टीम दीपक ठीठोडा ,राजू योगी,किशन पनोतिया,बाला जी लाईव कवरेज गोरधा द्वारा किया जाएगा|| राज साउस पारोली आदि मोजूद रहेगे|