अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया गोरधा, सोकिया का खेडा और लोधा का झोपडा स्कूल का औचक निरीक्षण

0
Screenshot_2025-02-07-14-23-07-52_7352322957d4404136654ef4adb64504

कुशायता, 07 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और लोधा का झोपडा,सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का शुकवार को सावर के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचन्द खटीक ने ओचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में मिशन स्टार्ट,कार्य पुस्तिका,पोषाहार,कक्षा 5, टेक साफ सफाई ,अध्यापक उपस्थित रजिस्टर, शाला सम्बलन,नवीन विघालय भवन का अवलोकन,विघालय परिसर की साफ सफाई का अवलोकन किया और साइन्टा लेब व कंप्यूटर लेब का अवलोकन, सेनेटी नेपकिन, छात्र उपस्थित,एस,एम, सी, एस,डी,एम,सी, lगठन रजिस्टर अवलोकन,प्रखर राजस्थान, इडियन पिसोड चालू रखने के लिए प्रधानाध्यापक को, आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील का स्वाद चखा,भोजन गुणवत्ता,मिड डे मील की कच्ची सामग्री एवं साफ सफाई व्यवस्था विद्यालय की उपस्थिति पंजिका निरीक्षण किया।जिसके तहत एम डी एम, सेनेटरी नैपकिन, स्टार्ट मिशन,अध्यापक दैनिक डायरी उपस्थित रिजल्ट रजिस्टर और आर के एसएमबी की परीक्षा संबंधी संपूर्ण रिकॉर्ड का निरीक्षण कर पाई गई कर्मियों को सुधारने के लिए निर्दश दिए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के व्याख्याता हंसराज मीणा उप प्रधानाचार्य व्याख्याता चेतन कुमार रेगर , सुमित कुमार मेघवंशी, वरिष्ठ अध्यापक हीरा लाल मीणा,अध्यापक योगेश कुमार यादव , पोषाहार प्रभारी अंकित विजयवर्गीय, रवि कुमावत,अध्यापक घीसा लाल मीणा,हजारी लाल मीणा,राम सिंह मीणा,बनवारी गुर्जर वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत,पंचायत शिक्षक सीताराम कुमावत मुकेश कुमार जांगिड़ , सोकिया का खेडा स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी अध्यापक राम प्रसाद मीणा प्रेमचंद मीणा, सतवीर सिंह शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच, लोधा का झोपडा स्कूल के प्रधानाध्यापक लालाराम लोधा,अध्यापिका मंजू कुमावत हरि ओम गाड़ी ड्राइवर निवासी बिसुदनी आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page