अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने किया राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय का निरीक्षण

दिनांक 07 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज) शुक्रवार को माननीय अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय श्रीमान चंद्रशेखर जी भंडारी द्वारा राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, केकड़ी का निरीक्षण किया गया। माननीय भंडारी जी ने महाविद्यालय में पुस्तकालय, एनाटॉमी लैब, फिजियोलॉजी लैब व अध्ययनरत विद्यार्थियों की कक्षाओं का निरीक्षण किया गया।
महाविद्यालय के स्टाफ का विवरण लिया तथा आयुर्वेद की उपयोगिता का लाभ सामान्य जन तक पहुंचे, इस संबंध में निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (प्रोफेसर – एनाटॉमी), डॉ. अमित कुमार (फॉरेंसिक), डॉ. दुर्गा प्रसाद (फिजियोलॉजी), डॉ. अर्चना वर्मा (एनाटॉमी), डॉ. हेमराज सैन, डॉ. अनुष्का गोयल, डॉ. संजय बंसल, डॉ. लोकेश शर्मा आदि स्टाफ अधिकारी उपस्थित रहे।