ग्राम पंचायत सरसड़ी में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप हुआ आयोजित।
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0005.jpg)
केकड़ी 06 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) निकटवर्ती ग्राम पंचायत सरसड़ी में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप में सहकारिता विभाग केकड़ी व सावर के सर्किल इंस्पेक्टर सुनील आर्य और हरि नारायण बैरवा ने किसानों को राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने गोपालन योजना, ब्याज मुक्त फसल ऋण, और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना पर विस्तृत चर्चा की।
समिति व्यवस्थापक राजेश कुमार जाट ने किसानों को कस्टम हायरिंग केंद्र और समिति द्वारा खाद, बीज व कीटनाशकों की उपलब्धता की जानकारी दी। इस शिविर में किसानों को उनकी जरूरतों और सरकारी लाभ योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।