स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन केकड़ी ने RS-CIT एडमिशन में राजस्थान में हासिल किया 7वां स्थान
जयपुर/केकड़ी 05 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शिक्षा जगत में केकड़ी के एक संस्थान ने अपनी सफलता रूपी माला में एक मोती और पिरोया है । ज्ञात हो कि जयपुर में आयोजित आरकेसीएल एनुअल आईटीजीके मीट में स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, केकड़ी को राजस्थान के 7 हजार ज्ञानकेंद्रो में से वर्ष 2023-24 में सबसे अधिक RS-CIT एडमिशन के लिए राजस्थान में 7वां स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ।
इस उपलब्धि के लिए संस्थान के डायरेक्टर रामराज कुमावत व डिंपल कुमावत को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद और विद्यार्थियों के सहयोग को दिया।