प्लेसमेंट एंड कैरियर सेल के तत्वावधान में वित्तीय प्रबंधन एवं साइबर अपराध पर प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का आयोजन
केकड़ी 05 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के राजकीय महाविद्यालय में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के सहयोग से “वित्तीय प्रबंधन एवं साइबर अपराध” पर एक दिवसीय प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। करियर एवं प्लेसमेंट प्रभारी माया पारीक ने बताया कि 07 फरवरी 2025 को
यह पाठ्यक्रम वित्तीय प्रबंधन, निवेश रणनीतियों और वित्तीय क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। SEBI के विशेषज्ञ श्रीमती शकुंतला पारीक द्वारा इस कार्यक्रम में गहन जानकारी और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे छात्रों को वित्तीय जगत को सुरक्षित रूप से समझने में सहायता मिलेगी।
बी.कॉम., बी.ए., बी.एससी. एवं मास्टर डिग्री के छात्र जो वित्त, निवेश एवं साइबर सुरक्षा में रुचि रखते हैं। पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।सीमित सीटों के कारण इच्छुक छात्र-छात्राएं माया पारीक को कल तक 06/02/25 अपना नाम दर्ज कराएं।इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी छात्र एवं इच्छुक प्रतिभागी आमंत्रित हैं।