ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर की हुई शुरुआत

0

कुशायता 05 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 5 फरवरी को फार्मर रजिस्ट्री कृषि एवं संम्बन्धित विभागों के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 5 फरवरी को किसानों के लिए एक व्यापक ओर एकीकृत रजिस्ट्री बनाने के कार्य पर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत की गई है |

यह शिविर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजन किया गया है| प्रातः सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है|ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर 5 फरवरी को फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है| जिसके लिए प्रभारी भू, अ,निरीक्षक , सहायक विकास अधिकारी एंव कृषि पयवेक्षक आदि मोजूद थे|

काउंटर नंबर 1 ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा मोजूद थे|

काउंटर नंबर 2 ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पटवारी लोकेश कुमार मीणा, ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय के पटवारी प्रधान मीणा मोजूद थे|

काउंटर नंबर 3 में ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा, पंचायत शिक्षक मुकेश खाती थे| ओर शिविर में ई, के वाई, सी, संबंधित सूचना सहायकों ई मित्र संचालक की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के निर्देशित किया गया|

शिविर में निर्धारित सुविधा यथा पर्याप्त कंप्यूटर टेबल कुर्सी टैट एवं कैंप कार्मिक के खान-पीन प्रचार प्रसार सामग्री टैबलेट पोस्टर शिविर में कार्यक्रम बैनर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई |शिविर में किसानों की अधिकतम उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए अभियान का प्रचार प्रसार गतिविधियां की गई| फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ई, के, वाई सी, के लिए कार्मिक उपस्थित सुनिश्चित की है| पीएम किसान लाभार्थियों को फॉर्म रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कम से कम 4 बार प्रति लाभार्थियों को भिजवाना गया।

अभियान का प्रचार प्रसार गतिविधियों में किसानों लाभार्थियों के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप संदेश एसएमएस के माध्यम से सहयोग करना एवं प्रचार प्रसार सामग्री टैबलेट पोस्टर वितरण णिका विडियो आदि का क्रिएशन किया गया है | फार्मर रजिस्ट्री शिविर में ईकेवाईसी, के लिए कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है |विभिन्न माध्यमो से फार्मर रजिस्ट्री शिविर का अधिक से अधिक प्रसार प्रसार किया गया|शिविर में मिडिया कवरेज एवं प्रचार प्रसार शोसल मीडिया किया गयाहै| जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया| लंम्बित पटटो का निस्तारण किया | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शेष रहे लाभार्थियों वार्षिक पेंशन सत्यापन किया गया

सावर उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह एवं सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा शिविर प्रभारी सत्यनारायण मीणा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग पीएम ए वाई सर्वे 10 जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन 2 स्वामित्व योजना के अंतर्गत पटे 2 पेंशन सत्यापन 7
कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 10 बीमा पॉलिसी वितरण 0 डीबीटी योजनाओं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 किसान सुविधा एप डाउनलोड करवाया गया 25 , ऊर्जा विभाग द्वारा बदले गए मीटर प्रकरण 1 रसद विभाग द्वारा जीव एप की संख्या 0 पी, एमजीकेएवाई रजिस्ट्रेशन 0 ई केवाईसी 0 पशुपालन विभाग द्वारा मंगल पशु बीमा रजिस्ट्रेशन 48 स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन 01 ईकेवाईसी 01 इ-राशन लाभार्थी 0 हैल्थ चेक अप लाभार्थी 0 सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन रजिस्ट्रेशन 0 पेंशन सत्यापन 7 पालनहार रजिस्ट्रेशन 1 मुख्यमंत्री कन्यादान रजिस्ट्रेशन 0 अन्य प्रगति एफ आरसी ईकेवाईसी 103 पंजीयन 64 भूमि सत्यापन के लिए शेष 39शिविर में सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव, गिरदावर सत्यनारायण मीणा, सरपंच पपिता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा कृषि प्रवेश शक रामदयाल मीणा पटवारी लोकेश कुमार मीणा गिरदावर कालूराम मीणा मनोज शर्मा रामराज मीणा पटवारी प्रधान मीणा आमलआमली मुकेश बैरवा बिसुदनी, कमलेश कुमार मीणा घटियाली भूपेंद्र खटीक बाजटा, मुनेश मीणा कुशायता, मुकेश कहार मेहरुकला, लक्ष्मण कुमावत और अंजलि शिवराज गुर्जर पिपलाज भारत राज शर्मा सावर, पशुपालन विभाग के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र बिसुदनी डॉक्टर रूही मीणा, राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र गोरधा कंपाउंडर सत्यनारायण रेगर, सहकारिता विभाग के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा मुख्यालय के सहायक व्यवस्थापक हरि सिंह मीणा ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद्र मीणा तकनीकी सहायक रामेश्वर जाट समाज कल्याण विभाग मोहम्मद असलम सूचना सहायक सहायक विकास अधिकारी सावर सत्यनारायण बेरवा, ई-मित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत राजेश कुमार रेगर मुकेश कुमार रेगर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के व्याख्याता हंसराज मीणा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा मुख्यालय के ए एन एम लीला मीणा, ललिता कुमावत, वार्ड पंच सुरेश बलाई सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल मीणा, वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव कैलाश लोधा उप सरपंच लाडुराम मीणा, भवानीराम मीणा मिश्री लाल मीणा, गोपाल मीणा, शिवराज मीणा पूर्व वार्ड पंच भंवर लाल मीणा, रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा पूर्व सरपंच गंगा राम मीणा आदि मौजूद थे |

10 से 12 फरवरी को आलोली, 12 से 14 फरवरी आमली, 17 से 19 फरवरी बाजटा, 17 से 19 फरवरी पिपलाज, 18 से 20 बाढ का झोपडा, 19 से 21 भाडावास, 27 से 1 मार्च 2025 चितिवास, 27 से 1 सदारा, 3 से 5 कालेडा कंवर जी, 4 से 6 मार्च को घटियाली, 5 से 7 गिरवरपुरा, 5 से 7 सदारी, 10 मार्च से 12 मार्च को कुशायता पंचायत मुख्यालय पर, 10 से 12 मार्च को टांकावास, 17 से 19 मार्च को मेहरुकला पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page