केकड़ी पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए उपचुनाव 14 फरवरी को,
केकड़ी 05 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) पंचायत समिति केकड़ी की मोलकिया व कादेड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव 14 फरवरी को होंगे। नामांकन आज दाखिल किए जाएंगे।
सरपंच पद के लिए प्रत्याशी 5 फरवरी को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी, और दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
14 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, मतदान के तुरंत बाद मतगणना, उसी दिन घोषित होगा चुनाव परिणाम।