ऑपरेशन के मरीजों को फल फ्रूट देकर कुशलक्षेम पूछी
सावर 04 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति संभाग केकड़ी वालों द्वारा आयोजित शिविर में 174 मरीजो के ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हुए।
सचिव लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति, लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा, सहकोषाध्यक्ष विनय पांड्या, महासमिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री मति चंद्रप्रभा जैन,अध्यक्ष श्री मति डिम्पल बज पूर्व अध्यक्ष विनोदनी जैन राजस्थान अंचल से युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री मति नीता गदीया, श्री मति वंदना जैन, श्री मति पिंकी बज ने कोटा से ऑपरेशन करा कर आए 62 मरीजों के केकड़ी आगमन पर मरीजों से संपर्क कर फल फ्रूट प्रदान कर कुशलक्षेम पूछ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने बताया कि इन सभी 174 मरीजों का प्रथम फॉलो अप व जांच 7 फरवरी शुक्रवार को लायंस भवन पोकी नाडी में दवा प्रदान की जाएगी।