पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं का चिकित्सा शिविर आयोजित किया
केकड़ी 03 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज पी एम श्री योजनांतर्गत छात्र छात्राओं का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केकड़ी खंड के संघचालक सुभाष चंद्र भाल ,कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय कोच सत्यनारायण चौधरी मौजूद रहे ।
पी एम श्री प्रभारी विनोद कुमार जैन व स्थानीय कर्मचारियों ने अतिथियों, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का स्वागत अभिनंदन किया
प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया व उपप्रधानाचार्य गिरीश चंदेल ने सभी का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया ।
राजकीय चिकित्सालय से डॉ लाल कृष्ण कुमावत, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा, डॉ भूपेंद्र सैनी ने विद्यालय के 778 छात्र छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया व जांच कर दवा दी गई ।नेत्र सहायक चंद्रभान सिंह ने बच्चों की आंखों की जांच की, तथा जरूरतमंद बच्चों को आंखों के चश्मे निःशुल्क दिए जाएंगे ।नर्सिंग अधिकारी कोमल परिहार, अजित सिंह,अनिल जैन,अनुराधा गुप्ता ने अपनी सेवाएं दी ।
फार्मासिस्ट मुकेश जांगिड़ ने बच्चों को दवा वितरण की ।चिकित्सा शिविर में नवल किशोर जांगिड़,राजेंद्र जैन,जुगल किशोर झांकल,रमाकांत पारीक,डॉ गोपाल,प्रेम चंद खटीक,भाग चंद,सुनीता मूलचंदानी,जितेन्द्र सिंह राठौड़, रामरतन चौधरी ने सहयोग किया ।
सूर्य नमस्कार
राज्य सरकार व विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय में सूर्य दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र छात्राओं को सूर्यनमस्कार करवाया गया ।
योगाभ्यास पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक सत्यनारायण सोनी, विष्णु प्रकाश पारीक , मनीष नामा एवं कालूराम धाकड़ ने सभी छात्र छात्रओं को सूर्य नमस्कार करवाया । सत्यनारायण सोनी ने सूर्य सप्तमी के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों का अवगत कराया ।व्याख्याता शारीरिक शिक्षक गुलाब चंद मेघवंशी,मदन मोहन परेवा,रमेश डसानिया, देवेंद्र धांधोलिया व अन्य ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।