निकटवर्ती ग्राम लसाडिया में 21 गांवो की रामधनी का सामूहिक आयोजन हुआ

0

जूनियॉ 2 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/अम्बा लाल गुर्जर) निकटवर्ती ग्राम लसाडिया में सोमवार को 21 गांव की रामधनी का सामूहिक आयोजन किया गया।पूर्व सध्या को भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम मोजूद रहे। विधायक गोतम ने ग्रामीणो को संबोधित करतें हुए समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा।

भजन सध्या में प्रेम शंकर जाट ने भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें दर्शक भाव विभोर हो गए एवं नृत्यांगनओ ने एक से बढकर एक नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया प्रातः रामधनी शुरू हुई जिसमें हजारों भक्त गणो ने भाग लिया बेड बाजे व डीजे के धुन पर धूमधाम के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे गांव में भ्रमण किया शाम 4:00 बजे श्री नरसिंह भगवान जी के मंदिर के पहुंच कर रामधुनिक का समापन किया गया एवं तत्पश्चात भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

20 गांवों की रामधनी मंडली ने हरिकिरतन किया जिसमें सभी नवयुग मंडल की अहम भूमिका रही जिसमें मुरारी प्रताप जोधा, बद्री गुर्जर, बद्री माली ,सोजी राम गुर्जर, हरिराम माली , नंदू ओझा, लोकेश वैषणव ,श्याम सिंह जी गोकुल जी गुर्जर,सुरेश पारीक कपिल पांडे दीपक शर्मा सेवाराम बजरंग माली राजू जांगिड़ अंशु जांगिड़, दसरथ ओझा शिवजी माली मोनू राजावत किशन सोलंकी ,सहित अनेक ग्रामीणो का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page