आदर्श विद्या मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बघेरा 03 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/ललित नामा) कस्बे में स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सोमवार को सूर्य नमस्कार और बसंत पंचमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया।सूर्य नमस्कार का आयोजन योग शिक्षक जाहिद हुसैन ने करवाया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।तत्पश्चात, मां सरस्वती जी की पूजा की गई।संस्था प्रधान सुख लाल जी योगी में मां सरस्वती माता जी के दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मातारानी को प्रसाद चढ़ा कर सभी में वितरित किया गया।
संस्था प्रधान ने अपने उद्बोधन में मातारानी से प्रार्थना की कि सभी बच्चों पर ज्ञान की वर्षा करें।समारोह में सुख लाल योगी, कृष्णा राठौड़, सीताराम सैनी, पुष्कर योगी, मंजू शर्मा विमला जांगिड़ गुड्डा वर्मा, गीता हाड़ा आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर शाला संरक्षक फतेह सिंह चौहान का संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन ने किया।