अखिल राजस्थान खारोल/खारवाल समाज विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल खारोल ने समिति की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया,

कुशायता,31 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) अखिल राजस्थान खारोल/खारवाल समाज विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल खारोल ने समिति की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है साथ ही 13 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
प्रदेश कार्यकारिणी में राम रतन देतवाल, बद्री लाल व देवेंद्र सिंह को संरक्षक नियुक्त किया है। इसके अलावा महासचिव महेंद्र सिंह बिलाडा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल, उपाध्यक्ष डुंगर सिंह पाली, सुरेश चंद राजपुरा राजसमंद व शंकर लाल पचपदरा बाडमेर, महिला उपाध्यक्ष सोनू खारोल भीलवाड़ा, सचिव प्रधान खारोल ताजपुरा,मीडिया प्रभारी शंभू खारोल, मंत्री पुरण मल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लाल, सह कोषाध्यक्ष केशरी लाल, प्रचार मंत्री रामलाल, संगठन मंत्री रामनिवास व युवा संयोजक लालाराम मनोनीत किए गए।
इसके अलावा अजमेर संभाग अध्यक्ष भागचंद नागोला, अजमेर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण लाल रामसर, उदयपुर अध्यक्ष बाबूलाल, चित्तोडग़ढ़ अध्यक्ष दिनेशचंद खारोल, भीलवाड़ा अध्यक्ष देव चंद खारोल, बालोतरा मिलन खारवाल, जोधपुर कैलाश हाडा, कोटा भैरूलाल, बूंदी गणेश लाल, झालावाड़ भेरूलाल भवानी मंडी, बारा जगदीश चंद,प्रतापगढ़ रामेश्वर लाल एवं सिरोही जिलाध्यक्ष पद पर किशन लाल आबु रोड़ को नियुक्त किया है। इस मौके पर पुष्कर में समिति की मिटिंग आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी गठन के बाद मंदिर पुजारी अरूण राजोरिया का समिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया।