कुशायता और मोटालाव स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों का स्थाई नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने पर विदाई दी गई
कुशायता 19 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र मोटालाव के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा कुमारी राठौड,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुशायता,पूजा कुमारी खटीक सी, एच ओ,को शनिवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया |
कुशायता के उप स्वास्थ्य केन्द्र के पूजा कुमारी खटीक एवं मोटालाव के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा राठौड़ का स्थाई नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन होने और दोनों का स्थानांतरण होने पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर दोनों का तिलक लगाकर माला पहनकर स्वागत किया गया । पूजा खटीक का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराना में और निशा राठौर का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सापला में स्थानांतरण हुआ है|
इस अवसर पर ए एन एम अनुराधा,लक्ष्मी आचार्य ज्योति दमामी प्रियंका मीणा सावरी खारोल, किस्मत देवी मीणा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुशायता नोरती देवी खाती तथा समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।