पंचायत समिति केकड़ी की साधारण सभा 20 जनवरी को आयोजित
केकड़ी, अजमेर: (केकड़ी पत्रिका न्यूज) पंचायत समिति केकड़ी की साधारण सभा की बैठक आगामी 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी।
बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ करेंगे, जबकि क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह बैठक सोमवार सुबह 11 बजे पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित होगी।
बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा और समीक्षा होगी:
- बिजली, सड़क और पेयजल आपूर्ति: ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता और सुधार।
- स्वास्थ्य और शिक्षा: चिकित्सा सेवाओं और विद्यालयों की स्थिति पर विचार।
- समाज कल्याण: समाज कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल्यांकन।
- नरेगा 2025-26: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन।
विकास अधिकारी ने दी जानकारी
पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही, क्षेत्रीय विकास से संबंधित मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा होगी।
यह बैठक क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अहम मानी जा रही है।