कुशायता व आस-पास के गांवों में अब डिस्कॉम ने बिजली उपभोक्ताओं के ऑनलाइन स्पॉट बिलिंग की सेवा शुरू,,

0

कुशायता, 18 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम कुशायता और निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी गोरधा पिपलाज सोकिया का खेडा सदारा आमली कीडवा का झोपडा चिकलिया मेहरूकला बनेडिया मोटालाव उमेदपुरा उदयसागर कुशायता का झोपडा व आस-पास के गांवों में अब डिस्कॉम ने बिजली उपभोक्ताओं के ऑनलाइन स्पॉट बिलिंग की सेवा शुरू कर दी है। इस सेवा से अब उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग के अधिकतम 3 मिनट में बिजली उपभोग का ई-बिल मिलेगा।

इसके बाद उपभोक्ता ऑनलाईन या ऑफलाईन बिल जमा करा सकेगा। डिस्कांम के कनिष्ठ अभियता ने बताया कि बी सी आईटीएस कंपनी साफ्टवेयर के माध्यम से कुशायता गोरधा सहित आस-पास के सभी गांवों में 1 जनवरी से स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसके लिए 30 कर्मचारियों को अलग से ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी डोर-टू-डोर पहुंच कर मोबाइल एप के जरिए मीटर की रीडिंग ले रहे है तथा मौके पर ही मशीन से बिल का प्रिंट निकाल कर उपभोक्ताओं को दे रहे है। बिल मिलने के बाद उपभोक्ताओंं ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बिल जमा करा सकेंगे। अब तक 6 हजार उपभोक्ताओं की स्पॉट बिलिंग की जा चुकी है।

बिल नहीं मिलने की झंझट से मिलेगा झुटकारा

कुशायता गोरधा पिपलाज कीडवा का झोपडा, बिसुदनी सुरजपुरा, सोकिया का खेडा में स्पॉट बिलिंग सेवा शुरू होने से अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिलने की समस्या से झुटकारा मिल सकेगा। जबकि इस सेवा के शुरू होने के पहले रीडिंग के एक महीनें बाद बिल जारी हो रहा था। यही नहीं कई उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिल भी नहीं मिल रहे थे। लेकिन अब हाथों हाथ बिल मिलेंगे। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। साथ ही डिस्कॉम कर्मियों को भी मीटर रीडिंग व बिल वितरित करने के लिए बार-बार उपभोक्ताओं घर अथवा प्रतिष्ठानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ज्ञात रहे कि पहले न तो समय पर बिजली मीटर की रीडिंग हो रही थी और न ही उपभोक्ताओं को समय पर बिल मिल रहे थे। कई उपभोक्ताओं को तो औसत राशि के बिल जारी किए जा रहे थे। जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

विधुत वितरण निगम के अधीन कुशायता सहित आसपास के गांवो में भी स्पोट विलिगं मशीन से रिडिग लेना शुरू हो गया है| घर घर जाकर मशीन से रिडिग लेकर उपभोक्ता को बिल दे दिया गया है| विधुत वितरण के लाईन मेन कुशायता धर्म राज मीणा ने बताया कि इस व्यवस्था से उपभोक्ता को किसी भी तरह का संचय नहीं रहेगा |

रिडिग गलत लेने से यूनिट अधिक आ गयें| उपभोक्ता के सामने रिडिग लेने से उपभोक्ता संतुष्ट है| ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल, शिवराज खारोल, कालू राम सूरज करण बेरवा राधेश्याम, राजेश मीणा, रामकिशन बैरवा, राधेश्याम खाती प्रेम राज गुर्जर पावर मीणा भेरूलाल बेरवा रोडू बेरवा गोरधा सरपंच पपिता देवी मीणा,सोजी नाथ योगी, लाला रामदेव सुरजकरण खारोल, जगदीश खारोल, दशरथ खारोल, देवी खारोल, दिल खुश खारोल, वार्ड पंच मुकेश धोबी, मानसिह मीणा, रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा, भोलू राम मीणा, रणजीत कुमावत, बुधसिंह पप्पू रेगर हरि ओम बलाई,देवराज बलाई सीताराम वैष्णव महावीर वैष्णव राजू मेघवंशी प्रहलाद गुर्जर हेमराज सिंह शक्तावत लालाराम धोबी परमानंद माली छोटू कुमावत वार्ड पंच उप सरपंच सांवरी देवी गुर्जर सांवरा गुर्जर मुकेश कुमावत पप्पू नाथ योगी प्रकाश के हाथीराम गुर्जर भागचंद धाकड़ महावीर रेगर भवानी राम मीणा गोरधा रमेश सेन मिश्री महाराज, हीरालाल मीणा भंवरलाल मीणा ओम प्रकाश मीणा महावीर मीणा हेमपुरी गोपाल मीणा हेमराज सिंह दरोगा सांवरा मीणा सहित अनेक उपभोक्ता ने इस इस व्यवस्था को उचित ठहराया गया | इस व्यवस्था से किसी तरह की गलतियां नहीं होगी|

उपभोक्ताओं को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा| अनेक बार बिल नहीं आने से नया बिल निकलवाने के लिए रिडिग गलत आने बिल अधिक आने पर सहायक अभियंता कार्यालय पर जाकर सुधार करवाने के लिए मजबूर होना पड़ता | लेकिन अब व्यवस्था से सभी सभी परेशानियां खत्म हो गई है| कब बिल समय पर उपलब्ध होने से बिना अधिभार के समय पर जमा करवादिया जाएगा| मीणा ने बताया कि इस व्यवस्था से हमें भी हाथो हाथ बिल देने कि सुविधा होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page