श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में कर्तव्य बोध दिवस ” कार्यक्रम का आयोजन

0


शाहपुरा 16जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान (उच्च शिक्षा) के तत्त्वावधान में “कर्तव्य बोध दिवस ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व स्वामी विवेकानन्द एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुआ। तोरण सिंह चौहान ने लौकिक मांगलचरण एवं काव्य पाठ प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि एवं मुख्यवक्ता डॉ.सत्यनारायण कुमावत सह संयोजक प्रज्ञा प्रवाह तथा अध्यक्ष प्रो .मूलचंद खटीक रहे I संगठन के इकाई सचिव रंजीत जगरिया ने संगठन का परिचय प्रस्तुत किया।

डॉ. सत्यनारायण ने विषय की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि वास्तविक धर्म मात्र पूजा पाठ नहीं अपितु अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन है। उन्होंने प्रेरणादायी दृष्टांत के माध्यम से कर्तव्य बोध के विषय को स्पष्ट किया । डॉ. कुमावत ने अपने उद्बोधन में रामायण एवं महाभारत के पौराणिक प्रसंगो के माध्यम से कर्तव्य बोध को स्पष्ट किया, उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर अडिग रह कर ही हम अपने ध्येय को प्राप्त कर सकते हैं, यही हमारी संस्कृति सिखाती है। मंच संचालन करते हुए प्रो. तोरण सिंह चौहान ने कहा कि आज कि नई पीढ़ी को वृद्धजनों के प्रति अपना दायित्व और उनकी भावनाओं को समझना होगा तथा श्री राम के जीवन आदर्शों पर चलकर सामाजिक समरसता लानी होगी।

इकाई सचिव रंजीत जगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एव संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page