आंखों का ऑपरेशन कैंप 23 जनवरी गुरुवार को सावर में
सावर 17 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्थान केकड़ी एवं लायंस क्लब सावर और डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आंखों का ऑपरेशन कैंप 23 जनवरी गुरुवार को कोठारी गार्डन सावर में आयोजित होगा।
प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं क्लब अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी एवं स्वर्गीय श्री रामस्वरूप न्याति खवास वालो की पुण्य स्मृति मे न्याति परिवार द्वारा आयोजित होगा। लायंस क्लब केकड़ी के प्रांतीय सभापति एवं संस्था के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को भर्ती होने वाले मरीजों को कोटा ले जाकर 24 जनवरी 2025 को ऑपरेशन कराया जाएगा।
संरक्षक छीतरमल न्याति ने बताया कि मरीजों को लाने व ले जाने एवं भोजन आवास व्यवस्थाएं निःशुल्क होगी। क्लब के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि इसी दिन 23 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर लगाया जाएगा। जिसमें कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, हाथ एवं पैर का दर्द एवं फिजियोथेरेपी से संबंधित मरीज का इलाज किया जाएगा।
सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि स्वास्थ्य प्रशिक्षक रोमिता पारीक द्वारा स्वस्थ रहने के लिए जांच कर परामर्श दिया।