निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ सड़क दुर्घटना के लिए मिलेगी ट्रेनिंग ,विशेष कैंपों का आयोजन कर यातायात नियमों की दी जा रही जानकारी
अजमेर/ केकड़ी, 15 जनवरी।(केकड़ी पत्रिका न्यूज) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 के दौरान गुरुवार 16 जनवरी को रोड़वेज बस स्टैण्ड केकड़ी पर रोडवेज चालकों एवं अन्य आमजन के नेत्रों की जांच के लिए प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक नेत्र जांच शिविर का निशुल्क आयोजन किया जायेगा। परिवहन अधिकारी दया शंकर गुप्ता ने बताया कि इस दौरान होम्योपैथी विभाग द्वारा सभी आमजन के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच डॉ सुश्री अंशुल चौधरी के नेतृत्व में करते हुए चिकित्सा सुविधाऐ प्रदान की जाऐगी। विभाग के विशेषज्ञों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को सीपीआर देने की ट्रेनिंग भी दी जाऐगी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं में माह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा विशेष केम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पीजी कॉलेज केकड़ी में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रवर्तन दस्ता द्वारा माह के दौरान 90 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3.21 लाख रूपये की जुर्माना राशि वसूल कि जा चुकी है।