लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती, चित्र नहीं चरित्र की पूजा का किया आह्वान
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250110-WA0010-1024x461.jpg)
केकड़ी 11 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के सावर रोड पर स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में शनिवार को महाविद्यालय सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था I इनके जन्म दिन 12 जनवरी को प्रति वर्ष कैरियर डे और युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2025/01/1000616033-1024x461.jpg)
इस अवसर पर मयंक जी मुख्य वक्ता और लोकेश जी, संजय सैन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।। इस मौके पर मुख्य वक्ता ने स्वामी जी के जीवन व कार्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया और वक्ताओं ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है । विवेकानंद जी भारत के उन महापुरुषों में अग्रणी हैं और भारतीय युवा प्रेरणा के प्रतीक महापुरुष हैं.।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने आह्वान किया कि स्वामीजी का व्यक्तित्व युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता इसलिए हमें चित्र कि नहीं चरित्र की पूजा की जानी चाहिए उनके व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। उनका आदर्श वाक्य, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए,”युवाओं विशेषकर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2025/01/1000616021-1024x461.jpg)