सराना थानाधिकारी पर दलित परिवार को धमकी देकर रुपए वसूलने का आरोप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
केकड़ी 09 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) लॉक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ के अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा ने ग्राम चांदमा में दलित शिक्षक रतनलाल बैरवा और उनके परिवार पर पुलिस द्वारा डरा धमकाकर रुपए वसूलने के गंभीर मामले को लेकर आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
श्यामलाल बैरवा ने बताया कि सराना थाने के प्रभारी ने सीसी सड़क और नाली निर्माण विवाद में झूठी सूचना के आधार पर रतनलाल और करीब 50 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसमें आरोप लगाया गया कि मृतक नंदलाल जांगिड़ की हत्या की गई है। जबकि, नंदलाल की मृत्यु हार्ट अटैक या जहरीले जानवर के काटने से हुई थी, जिसकी पुष्टि मृतक के परिवार द्वारा दर्ज रिपोर्ट में भी हुई।
रतनलाल ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी ने उन्हें झूठे हत्या के केस में फंसाने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की मांग की। दबाव में आकर उन्होंने 5 लाख रुपये दे दिए। पुलिसकर्मी उनके घर आए और पैसे लेकर बीच रास्ते में छोड़कर चले गए।
पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर से शिकायत की, लेकिन इसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने, रतनलाल का स्थानांतरण ग्राम चांदमा से अन्य स्थान पर करने, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।