58 मरीजो के ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हुए, बांटे फल,कल होंगे 187 मरीजों का ऑपरेशन
केकड़ी/ कुशायता 06 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती विमला देवी कासलीवाल की स्मृति में प्रवीण चंद, प्रभात चंद, सुबोध कुमार, अशोक कुमार कासलीवाल द्वारा आयोजित शिविर में 58 मरीजो के ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण हुए।
सचिव लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति, प्रोजेक्ट चेयरमैन जगदीश फतेहपुरिया एवं सर्विस चेयरपर्सन लायन पुरुषोत्तम गर्ग, अध्यक्ष लायन राकेश जैन, निदेशक डॉ बृजेश गुप्ता, प्रचार मंत्री लायन संजय जैन एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा की प्रशासक सीसी मैडम एवं विकास वर्मा के साथ मरीजों से संपर्क कर फल फ्रूट एवं बिस्किट प्रदान कर कुशलक्षेम पूछ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
58 मरीजों जिनके आज लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन हुए सभी मरीज प्रसन्नचित मुद्रा में पाए गए। और सभी ने खुश होकर प्रसन्नता जाहिर की। फल फ्रूट वितरण करने में सेवानिवृत गोपाल लाल वैष्णव, अनिल सुमन, दुर्गेश नायक, ने सहयोग किया।
कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा ने बताया कि शेष रहे 187 मरीजों के ऑपरेशन मंगलवार बुधवार एवं गुरुवार को होंगे।