ग्राम पंचायत गोरधा क्षेत्र के गाँव चिकलिया में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण पर कल चलेगा जेसीबी का पंजा
कुशायता 06 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती गोरधा ग्राम पंचायत के क्षेत्र के गाँव चिकलिया में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण पर बुधवार को 8 जनवरी को जेसीबी मशीन का चलेगा पंजा।
यहां चलेगा पंजा और हटेगा अतिक्रमण
चिकलिया गाँव में चरागाह भूमि के खसरा नम्बर2866/388,2868/389,2008,2852/2007 के अन्तर्गत संबंधित ग्रामवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमित जमीन एम,जे, एस, ए, 2.0 योजना के तहत चरागाह एवं फलदार बगीचा विकास कार्य चिहिन्त है|
पूर्व में भी हो चुकी है कार्यवाही
ग्राम पंचायत गोरधा सरपंच पपिता देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा पटवारी, लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव चिकलिया में बुधवार को चरागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाया जाएगा| एक बार पूर्व भी अतिक्रमण हटाया गया था |
अतिक्रमण हटाने टीम का गठन किया गया
जिसमें सत्यनारायण मीणा भू,अ,निरीक्षक पिपलाज टीम प्रभारी,कालू राम मीणा भू, अ, निरीक्षक सावर,शिवराज गुजर पटवारी पिपलाज,प्रधान मीणा पटवारी आमली, मुकेश बेरवा पटवारी बिसुदनी,भरत राज शर्मा पटवारी सावर,सरपंच पपिता देवी मीणा, सरपंच पति सोहन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा, गोरधा पटवारी लोकेश कुमार मीणा,वार्ड पंच सुरेश कुमार बलाई, आशा देवी वैष्णव,उपसरपंच लाडू राम मीणा, वार्ड पंच कैलाश लोधा, और सावर थाना से महिला एंव पुरुष पुलिस बल के साथ स्वयं उपस्थित रहकर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सावर पुलिस मोजूद रहेगी|
ग्राम पंचायत गोरधा द्वारा चिकलिया के चरागाह भूमि से अतिक्रमण को राजस्व टीम