नव वर्ष पर श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए आयोजित
केकड़ी 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में नववर्ष का धूमधाम से स्वागत किया गया। अध्यक्ष ज्ञान चंद, जैन जेवेलर्स ने बताया कि प्रातःकाल नित्य नियम पूजा ,अभिषेक के साथ शांतिधारा का आयोजन किया गया ।
नव वर्ष की प्रथम मुख्य शांति धारा का पुण्यार्जन दिनेश कुमार,प्रकाश चंद जैन व पारस मल,महावीर प्रसाद, लाभ चंद जैन ने प्राप्त किया।
मंत्री कैलाश जैन मावा वालों ने बताया कि सांयकाल में महाआरती का आयोजन किया गया तथा णमोकार मंत्र का पाठ व रिद्धि सिध्दि मन्त्रों से 48 दीपकों से संगीतमय भक्तामर स्त्रोत्र पाठ का आयोजन किया गया ।
समाज के सभी महिला पुरुषों ने भक्ति करके नववर्ष का स्वागत किया ।
मुनि अनुपम सागर महाराज ने मंदिर में प्रवास के दौरान कहा था कि नव वर्ष का स्वागत होटलों, पर्यटक स्थलों पर जाने के बजाय धार्मिक कार्यों से करना चाहिए जिससे भावी पीढ़ी को अच्छे संस्कार मिल सके ।कार्यक्रम में समाज के महिला पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे ।