केकड़ी में हॉकी के महाकुंभ का शुभारंभ
केकड़ी 02 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब के तत्वावधान में आयोजित दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी ने अध्यक्षता की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्बित शर्मा (डीवाईएसपी केकड़ी), सेवानिवृत्त अतिरिक्त एसपी भंवरलाल जगरवाल, एमएलडी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर अविनाश दुबे, शारीरिक शिक्षक गिरधर सिंह राठौड़, धनराज चौधरी, राजीव शाह और संजीव शाह (समाजसेवी) उपस्थित रहे।