लायंस क्लब के प्रांत पाल ने संस्कृति और सेवा पर जोर दिया

कुशायता 31 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज /हंसराज खारोल) सावर मानव सेवा करने से बड़ा जीवन में कोई धर्म नहीं है हम सभी को जरूरतमंद की सेवा करनी चाहिए,यह उद्बोधन सावर में अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब के प्रांत पाल एम जे एफ श्याम सुंदर मंत्री ने निर्मला कोठारी कॉलेज के सभा भवन में आयोजित समारोह में कहीं ।

उन्होंने कहा कि मोबाइल युग में हमारी संस्कृति लुप्त होती जा रही है,क्लब के समस्त पदाधिकारी स्कूलों व कॉलेजों में जाकर संस्कार की संगोष्ठी आयोजित कर बच्चों को संस्कारित करे। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 18 सदस्यों के पिन लगाकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष रमेश एच माहेश्वरी ने क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सेवा कार्य में नियमित करते रहने व जरूरतमंद की सेवा करने व कर्तव्य निर्वाह करने की प्रेरणा दी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुरारी गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब सावर नया क्लब होने के बावजूद भी सेवा कार्य अन्य क्लबो से श्रेष्ठ कर रहा है इस क्लब का साधुवाद किया। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने प्रांत के समस्त क्लबो में से सावर का क्लब अनूठा कार्य कर रहा है क्लब द्वारा ऑपरेशन के अलावा कम नेत्र ज्योति वाले जरूरतमंद को ज्योति के चश्मे प्रदान कर रहा है इसके लिए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने सभी अतिथियों का शब्दों से स्वागत कर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ध्वज वंदना लायन सुमन कोठारी द्वारा की गई।

मंचासीन अतिथियों का क्लब के सभी सदस्यों ने दुपट्टा माला व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। सचिवीय रिपोर्ट 1 जुलाई से 31 दिसंबर की सेवा की गतिविधियों की जानकारी सचिव लायन अशोक कुमार जैन ने प्रस्तुत की।
कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर की बालिकाओं को सर्दी से बचने के लिए 15 ऊनी स्वेटर वितरण किए।

सदन में उपस्थित सभी महानुभावो को भागवत गीता पप्रदान कर संस्कृति को बनाए रखने का आव्हान किया। प्रांत पाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले 23 जनवरी 2025 का श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्था केकड़ी एवं लायंस क्लब सावर के तत्वाधान में नियुक्त विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर के बैनर का विमोचन किया।प्रांत 3233 E2 की प्रथम महिला लायनेड शोभा मंत्री और लायन जगदीश फतेहपुरिया भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन पूर्व प्रधान लॉयन भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने किया। कार्यक्रम का संचालन लायन मनोज सैनी ने किया।

समारोह में उपाध्यक्ष लक्ष्मण कहार, क्लब प्रशासक नरपत सिंह मेड़तिया लायन रामदेव प्रजापत लायन विनोद जैन लायन पूनम सैनी लायन वीरेंद्र कुमार चौहान लायन किरण जैन लायन सुशीला सुवालका लायन मधु चौहान लायन आशा कंवर लायन कैलाशी प्रजापत अध्यापिका अनीता अग्रवाल लता सैनी कैलाश चंद्र तंजीम खान और प्रहलाद गुर्जर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page