मौसम ने ली अंगड़ाई,चारों ओर कोहरे की चादर छाई,सर्द हवाए में सहारा बनी अंगीठी और रजाई
कुशायता,30 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) क्षेत्र में अचानक बदले मौसम में सर्द हवा, कोहरे की चादर के लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया। ग्राम कुशायता और निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी,गोरधा,सोकिया का खेडा,पिपलाज,कीडवा का झोपडा, मेहरुकला,मोटालाव,चिकलिया,बनेडिया उदयसागर,उमेदपुरा, सहित आसपास के गांवों में रविवार और सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदल लेने से सूर्य देवता कोहरे की आगोश में रहने से कपकपाती ठंड के कारण लोगो के धूजणी छूट रही है ।लोगो ने सुबह व शाम को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है ।
अब बढ़ती सर्दी के कारण दिनभर लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है तथा कपकपी छूटने लग गई तथा सुबह और शाम को सर्दी के कारण बाजार भी सुनसान नजर आ रहे है ।लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे है,सुबह 10 बजे तक ओर शाम को 6 बजे बाद बाजार सुनसान नजर आ रहे है । सोमवार सुबह से कुशायता में घना कोहरा छाने से लोगों के धूजणी छूटने लग गई हे।ठंड के कारण लोग घरों में दुबक रखे हे तो वही अलाव का सहारा ले रहे हे।