काछोला में ज्योति कलश यात्रा का नगर भ्रमण,दर्शन को उमड़े नगरवासी
काछोला 29 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) गायत्री परिवार के सूत्र संचालक परम पूज्य गुरुदेव पण्डित श्रीराम शर्मा ‘आचार्य” जी द्वारा सन् 1926 में एक अखण्ड दीपक प्रज्वलित कर गायत्री महामंत्र के 24-24 लाख के 24 महा पुरश्चरण की साधना प्रारंभ की गई।
यह अखंड दीपक वर्तमान में भी शांतिकुंज हरिद्वार में स्थापित व प्रज्वलित है, जिसे वर्ष 2026 में 100 वर्ष पूरे हो जायेंगे। श्री राम शर्मा आचार्य जी की सहधर्मिणी वंदनीया माताजी भगवती देवी शर्मा जी का जन्म भी 1926 में हुआ था और वे जीवन पर्यन्त युग निर्माण आदोलन को चरम पर पहुचाने में लगी रहीं व उन्होंने पूरे विश्व मे अश्वमेध यज्ञों का संचालन किया।
उनकी जन्म शताब्दी भी 2026 में ही आ रही है। इस अवसर पर पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है। इसी के साथ यह रथ यात्रा आज ग्राम काछोला जिला भीलवाड़ा में निकल रही हैं। गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती माया देवी बसेर ने बताया की आज युद्ध से जनहानि, बेघर होते परिवार, मनुष्य का दूषित चिंतन व नैतिक मूल्यों में गिरावट आदि को कलयुग की पराकाष्ठा कहा जा सकता है। विश्व को इस महाविनाश से बचाने के लिए बसंत पंचमीं 2026 तक समूचे राष्ट्र में एक महाअनुष्ठान चलाया जा रहा है। हम इनमें से कोई एक या अधिक विकल्प चुन कर हम भी इससे जुड़ सकते है- प्रतिदिन एक माला गायत्री मंत्र जप या गायत्री चालीसा का पाठ या एक पेज गायत्री मंत्र लेखन ।।
जीवन में कभी अभाव न देखना पड़े, इसके लिए न्यूनतम एक मुट्ठी अनाज या एक रुपया रोज समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए अंशदान निकालते रहे। इस रथ यात्रा में तपःस्थली युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य ऊर्जा से युक्त “ज्योति कलश” आज हमारे क्षेत्र मे आ रहा है, इसमें सभी शक्तियाँ प्रतिष्ठित-समाहित हैं।
हम सब इसकी ऊर्जा को प्राप्त करें ताकि सब परिवारों में स्नेह का वातावरण बने, हमारी संताने श्रेष्ठ संस्कार वाली हो, जन-जन में सद्बुद्धि का संचार हो, सभी जाति, धर्म, नर – नारी का भेद मिटे और अपना समाज व राष्ट्र सशक्त बने और समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए एक महा रक्षा कवच तैयार हो ।
यह कलश यात्रा पीड़ितों की पीड़ा हरने, सबको सुख-सौभाग्य प्रदान करने गाँव-गाँव पहुँच रही है। आईये ! इस सुअवसर का लाभ उठाने के लिए श्रद्धा और विश्वास के साथ इस दिव्य ज्योति कलश का पूजन अर्चन किया जा रहा हैं l
रथ यात्रा में गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य संदीप सोनी बजरंग मंत्री,नवल किशोर , दाखेड़ा नवरत्न लड़ा, जगदीश चंद्र बसेर रमेश चंद्र बसेर, शोभाराम मालू, मनमोहन पोरवाल, रामप्रसाद गटियाणी ,पुष्पा देवी गगरानी, प्रेम देवी दाखेड़ा ,राकेश मालू ,अरविंद डागा गुरु प्रसाद मालू, आदि काछोला के नगरवासी उपस्थित थे।
@ अमित बसेर की रिपोर्ट