नेत्र फॉलोअप शिविर में नेत्र ज्योति के 80 चश्मे निःशुल्क प्रदान कर 98 मरीजों की जांच की
सावर/ कुशायता, 28 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज /हंसराज खारोल) सावर लायंस क्लब सावर एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी कोठारी एवं श्री राजेंद्र जी कोठारी की पुण्य स्मृति में कोठारी परिवार द्वारा आयोजित शिविर का द्वितीय फॉलो अप शिविर में 98 मरीजों की जांच कर नए चश्मा के नंबर निकाले।
शिविर का शुभारंभ प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति, लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, क्लब प्रशासक नरपत सिंह मेड़तिया सर्विस चेयरपर्सन रामदेव प्रजापत मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन मनोज सैनी एवं डॉक्टर आरती ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 98 मरीजों को लायन एस एन न्याति ने नेत्र ऑपरेशन की सुरक्षा के तरीके बताएं एवं सभी से कुशल क्षेम पूछ कर ज्योति बढ़ती हुई बताते हुए मरीज की सभी लायंस क्लब के पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की।
लायंस क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने नेत्र ज्योति की जरूरतमंद 80 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरण किए। सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि शिविर में डॉ आरती, कंपाउंड अर्जुन कुशवाहा, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र लोढ़ा, प्रवीण कुमार के सहयोग से चश्मे के नंबर निकाल कर, जांच की गई एवं दवा प्रदान कर नजर के चश्मे 23 तारीख को देने के लिए कहा गया शिविर में कैलाश चंद्र, तंजीम खान, प्रहलाद गुर्जर ने सराहनीय सहयोग दिया।