अवैध गैस सिलेंडर भंडारण पर रसद विभाग की कार्रवाईवाहनो में अवैध रिफंलिग करते हुए 13 घरेलु गैस सिलेण्डर एंव एक इलेक्ट्रीक लोहे की मोटर की गई जब्त
केकड़ी , 27 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) माननीय खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार के आदेशों की अनुपालना में घरेलु गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग एवं वाहनो में अवैध रिफलिंग को राकने के सिलसिले में शुक्रवार को रसद विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर छापेमारी कर कार्रवाई की।
जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि मैसर्स श्री यादे सर्विस सेन्टर खवास के बाडे के मालिक गोपाल प्रजापत निवासी खवास एवं दिलखुश रेगर के यहाँ से 13 घरेलू गैस सिलेण्डर बीपीएल के खाली, भरे मय गैस एवं एक लोहे की इलेक्ट्रिक मोटर, गैस भरने का संयंत्र, पाईप आदि एलपीजी आदेश 2000 का उल्लघंन किये जाने पर प्रवर्तन स्टॉफ की टीम द्वारा जब्त किये गये।
जब्त सामग्री को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित रखने हेतु मैसर्स शिव भारत गैस ग्रामीण वितरक कादेडा के प्रोपराईटर सुरेश कुमार शर्मा को सुपुर्दगी में दिया गया। फर्म एंव फर्म मालिक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।