आवासीय व वाणिज्यिक भूखण्डों खुली नीलामी तीसरे दिन भी शुकवार को जारी रही ,,
कुशायता,27 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गन्धेर की आबादी भूमि खसरा संख्या 3/1 व 43/2 ग्राम टीठोडा माफी के सोकिया का खेडा के समीप स्थित है जिसमें आवासीय व वाणिज्यिक भूखण्डों व खुली नीलामी शुकवार 27 दिसम्बर को जारी रही है | जो कि 31 दिसम्बर तक खुली बोली लगाकर व्रिकय किया जाना प्रस्तावित है| शुकवारको 5 आवासीय वाणिज्यिक एवं भूखण्डो की नीलामी की गई |
गणेश मीणा तीन लाख एक हजार रूपये मात्र दुर्गेश मीणा 85000 हजार रूपये मात्र संपत मीणा 85000 हजार रूपये मात्र मुकेश गुजर 85000 हजार रूपये,शंकर मीणा 85000 हजार रुपये मात्र, सरपंच मंजू शर्मा,सचिव सत्यनारायण शर्मा , पटवारी, कमेटी के अध्यक्ष लहरी शंकर मीणा, मेंबर रामकिशन वैष्णव उप सरपंच मीना देवी मीणा सोना देवी विनोद धाकड़ पंचायत समिति के सदस्य रामनायण मीणा, बाबू मीणा, रवि वैष्णव,ओम प्रकाश मीणा,एवं सदस्य आदि मोजूद रहेगे|