वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक
केकड़ी 26 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगी। तैयारियों के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक और व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
उन्होंने नकलमुक्त और पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिसमें हर परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग होगी। 14 केंद्रों पर परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने और मूल पहचान पत्र व ई-प्रवेश पत्र लाने के निर्देश दिए गए हैं।