एम एल डी की छात्रा का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में चयन
केकड़ी 26 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी से उच्च माध्यमिक परीक्षा 2023- 24 में प्रांजल मंडावर पुत्री विजय सिंह मीना ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 90.80 % अंक प्राप्त कर अनुसूचित जनजाति (ST.) कैटेगरी में इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड में अपना स्थान दर्ज कर ₹100000 की राशि प्राप्त की l
संस्थान निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने कहा कि इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्रतिवर्ष 19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में दिया जाता है। इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में कक्षा 10 में अपने केटेगरी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 75 हजार की राशि एवं कक्षा 12 में अपने-अपने वर्ग में एवं केटेगरी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एक लाख रुपए व स्कूटी प्रदान की जाती है।