सुशासन दिवस पर किया भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरणरैली, संगोष्ठी का हुआ आयोजन, सुशासन दिवस पर ली शपथ
केकड़ी , 25 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर 2024 को राज्य सुशासन दिवस मनाया गया। आयोजन के तहत सुशासन रैली, संगोष्ठी, कविता पाठ के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
सुशासन दिवस के तहत बुधवार सुबह शिक्षा विभाग द्वारा रैली का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड और विद्यार्थियों की रैली को मुख्य अतिथि विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के मुख्य मार्गां से होते हुए नगर परिषद पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने श्री वाजपेयी जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में राज्य सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने आदर्शों से राजनीति में जो स्थान श्री वाजपेयी जी ने बनाया, वह सदैव अनुकरणीय रहेगा। अटल जी का सम्मान न केवल उनके चाहने वाले करते हैं बल्कि विपक्ष के लोगों ने भी हमेशा उनकी अच्छाइयों का गुणगान किया है।
उन्होंने कई देशों के विरोध के बावजूद पोकरण परमाणु विस्फोट के माध्यम से भारत देश को विश्व में एक सशक्त एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में खड़ा करने का कार्य किया, देश की प्रगति के लिए आवश्यक स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किसान क्रेडिट योजना स्वर्ग की आवाज पर ही जीने ही प्रारंभ की प्रदेश की प्रकृति में मिल का पत्थर साबित हुई साथ ही उन्होंने नदी जोड़ो परियोजना की तरफ कदम बढ़ाने शुरू किया जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में नदियों को जोड़ने के आधारशिला रख मूर्त रूप दिया,विधायक गौतम ने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया ।श्री वाजपेयी जी के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं का अनुसरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि वाजपेयी जी के आदर्श और सिद्धांत हमें प्रेरित करते हैं। उनके द्वारा स्थापित सुशासन की परंपराएं आज भी प्रासंगिक है और हम सभी को उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत जिले की पंचायत समितियां में शिविरों का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए उनका त्वरित निस्तारण किया गया। इसी क्रम में 26 दिसंबर को समस्त ब्लॉकों में विशेष अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे। इनमें प्राप्त आवेदनों एवं परिवादों का निस्तारण करते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र से आवेदन करवाए जाएंगे। साथ ही 31 दिसंबर तक जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न साहित्यकारों एवं गणमान्य लोगों ने उद्बोधन के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया एवं उनके जीवन दर्शन, सुशासन एवं सरल व्यक्तित्व को उपस्थित लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सुशासन दिवस शपथ भी दिलवाई गई। धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विकास अधिकारी दिशि शर्मा, तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, जिला अध्यक्ष अनिल राठी,महेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, नगर परिषद आयुक्त विक्रम जोरवाल, सहायक नगर नियोजक संजय सारस्वत, लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्काउट गाइड मौजूद रहे।