राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज समापन
केकड़ी 25 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर में स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय के चल रहे विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने गोद लिए गए ग्राम कोहड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए रैली निकाली गांव वालों को जागरूक किया वह स्वच्छता के बारे में बताया।
इसी दौरान कोहड़ा ग्राम पंचाचत के सरपंच ने छात्र -छात्राओं को धन्यवाद दिया I इसी अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानचंद जांगिड़ ने अपने संबोधन से आभार व्यक्त किया व महाविद्यालय स्टाफ ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किए I