जिलास्तरीय समीक्षा एवं परामर्श समिति की बैठक आयोजित
सरकारी योजनाओ में बैंकर्स एवं अधिकारी सामंजस्य के साथ कार्य करे : अतिरिक्त जिला कलक्टर
केकड़ी,24 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले की चौथी जिलास्तरीय समीक्षा एवं परामर्श समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्र शेखर भंडारी की अध्यक्षता में किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भंडारी ने जिले में विभिन्न सरकारी योजनाओ के सफल कियान्वयन के लिए बैंकर्स एवं सरकारी अधिकारियो के आपसी सहयोग से पूर्ण करने एवं उनके आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करने के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किये । जिससे बेंको में प्राप्त आवेदन का शीघ्र निस्तारण हो सके ताकि जिले के निवासियों को सरकारी योजनाओ का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके | साथ ही बैठक में अन्य जिलो से तुलनात्मक आंकड़े प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया |
भारतीय रिज़र्व बैंक की सहायक महाप्रबंधक अनीता शर्मा ने बैंकों के बढ़ते हुए एनपीए को कम करने हेतु निर्देशित किया | उन्होंने सभी बैंकर्स को जनधन खातो में केवाईसी या ई – केवाईसी शीघ्र करने हेतु आग्रह किया। इससे लाभार्थियों को डीबीटी का लाभ मिल सकेगा | साथ ही अभी हो रहे साईंबर फ्रौड जागरूकता हेतु प्रत्येक ग्रामीण शाखा के नजदीकी गांव में केम्प लगाकर ग्रामीण लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया |
नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक शिल्पी जैन ने एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं कृषक उत्पादन संगठन के फायदे बताये एवं अधिकतम वित्त प्रदान करने हेतु अनुग्रह किया साथ ही पशुपालन योजना में ऋण वृद्धि करने के लिए कहा |
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार ने जिले की तिमाही प्रगति के सम्बन्ध में अवगत करवाया | जिले में चल रहे जनसुरक्षा केम्प की प्रगति बैंक वार एवं खंड वार जानकारी प्रदान की |
वार्षिक साख योजना में शाखाओ द्वारा किये लक्ष्य प्राप्ति के सम्बन्ध में बताया | सभी जिला समन्वयको को अपने अधीन शाखाओ में सरकारी योजनाओ में लंबित आवेदनों का निपटान भारतीय रिज़र्व बैंक के परिपत्र के अनुसार करने के लिए निर्देशित किया | उन्होंने सभी बैंकर्स से आग्रह किया अपने शाखा में आने वाले सभी ग्राहकों को म्युल खातो के बारे में अवगत करवाये | इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारी सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।