एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य समापन समारोह संपन्न
केकड़ी 24 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह मंगलवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के माध्यम से स्वयंसेवकों की सेवाओं और प्रतिभा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें जागरूकता रैलियां, सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण, नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, और ग्रामीण विकास से जुड़ी गतिविधियों का विवरण दिया गया। कार्यक्रम मे सहायक आचार्य शहजाद अली ने आत्म-अनुशासन और सेवा की भावना को व्यक्ति जीवन के महत्व पर जोर दिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य चेतन लाल रैगर ने की। मुख्य अतिथि प्रो. विष्णु सिंह राठौड़ ने स्वयंसेवकों की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया l
विशिष्ट अतिथि प्रो. राजेंद्र गॉड ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को प्राकृतिक आपदाओं, महामारी और सड़क दुर्घटनाओं जैसी कठिन परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से सेवा करने का संदेश दिया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य चेतन लाल रैगर ने एनएसएस के उद्देश्यों और महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति जागरूक करते हैं और उन्हें नेतृत्व कौशल और टीम वर्क सिखाने में मदद करते हैं।कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिखा माथुर ने दिया।