जरूरतमंद 26 छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित
कुशायता,24 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत जरूरतमंद बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए
लायंस क्लब केकड़ी ने मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूनगर के 10 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को लायंस भवन में अध्यापक धीरेंद्र कुमार चावला एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तसवारिया के अध्यापक सुरेश यादव को 16 जरूरतमंद छात्रों के लिए ऊनी स्वेटर प्रदान कर प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि आज ही विद्यालय में छात्रों को पहनने के लिए प्रदान करें जिससे शीतकालीन अवकाश में छात्र सर्दी से बच सके।
लायंस क्लब के सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि दोनों विद्यालयों में 26 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर प्रदान किए गए।वितरण समारोह में कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा, सर्विस चेयरपर्सन लायन पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष लायन विनय पांड्या, निदेशक जगदीश फतेहपुरिया, आसाराम जांगिड़ उपस्थित थे।
शंभूनगर के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण पूर्बीया भागचंद मीणा, शिवदान अक्षय सिंह रामधन बैरवा एवं तस्वारिया के प्रधानाध्यापक राम लक्ष्मण शर्मा, सत्यनारायण शर्मा घनश्याम बेरवा, हनुमान शर्मा, निर्मल कुमावत, जरीना बानो तनुजा जांगिड़, रेखा मीणा ने लायंस क्लब केकड़ी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया