राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन डोरई गांव में जागरूकता अभियान और सर्वेक्षण
केकड़ी 23 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) राजकीय महाविद्यालय, में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन (23 दिसंबर 2024) की शुरुआत प्रार्थना, एनएसएस लक्ष्य गीत और योग अभ्यास से हुई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने गोद लिए गए डोरई गांव में कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संपन्न कीं।
कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने बताया कि स्वयंसेवकों ने डोरई गांव में सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को समझना और उनके समाधान की दिशा में प्रयास करना था।
ग्रामीणों को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों ने उन्हें योजनाओं की पात्रता और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई। इसके साथ ही, जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया, जो समाज में इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रभावी कदम था।
इसके अलावा, स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। इन प्रयासों ने ग्रामीणों को स्वच्छता और सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित किया।
डॉ. शिखा माथुर ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया और उनके प्रयासों की सराहना की।