तोपदड़ा स्कूइल में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा, इन्होने मारी बाजी
अजमेर 23 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ )गायत्री शक्तिपीठ तोपदड़ा के सानिध्य में महाविद्यालय स्तर की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्यभारत युवा संघ द्वारा संपन्न कराई गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में आयोजित इस परीक्षा में अजमेर एवं आसपास के 11 महाविद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
परीक्षा मे इन्होने मारी बाजी
गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रष्टि डॉ भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन स्तरों पर ली गई परीक्षा में राजकीय अभियांत्रिकी कॉलेज के छात्र राज एवं रचित ने प्रथम, दयानंद कॉलेज अजमेर की मधु व ज्ञाना द्वितीय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के लवीना एवम लखन तृतीय स्थान पर रहे।
आरोहण के लिए हुआ इनका चयन
प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को आगामी 24-25 दिसम्बर को उदयपुर में होने जा रहे दो दिवसीय युवा महोत्सव “आरोहण ” कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु चयनित किया गया है। परीक्षा की आशु भाषण प्रतियोगिता में न्यायाधीश की भूमिका सीनियर सिटीजन समिति के महासचिव के के गौड़ एवम एचएमटी के पूर्व महानिदेशक नवीन गोखरू ने निभाई। गायत्री परिवार के ट्रस्टी वीके शर्मा के अनुसार गायत्री परिवार द्वारा ली गईl
इस परीक्षा का उद्देश्य युवाओं की जन्मजात क्षमता का दोहन करके दिव्य भारत का निर्माण करना और रचनात्मक राष्ट्र निर्माण गतिविधियां के माध्यम से बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत परिवार एवं समाज में बदलाव लाना है।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर दिया भीलवाड़ा के संयोजक देवेंद्र त्रिपाठी, सुमित कुमार बसेर, प्रिया आचार्य, निर्मला पुरोहित, चिराग उपाध्याय और दिया दौसा के रोशन शर्मा गजेंद्र शर्मा, हितेश शर्मा, आदित्य रावत जिला संयोजक पवन तिवारी ,व्यवस्थापक माणक पेन्टर, दिलीप सिंह, विजय गर्ग , लक्ष्मण सिंह, सविता शर्मा, ललितेश शर्मा ,शोभा शर्मा , अमित शर्मा और महाविद्यालय शिक्षक गण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
@सुमित बसेर की रिपोर्ट