एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी में लेट्स नाचो 2024 का आयोजन किया गया।
केकड़ी 23 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) केकड़ी शहर के एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे त्रि-दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 का आज दूसरा दिन था जिसमें लेट्स नाचो 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम.एल.डी. संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे, श्रीमती मधु दुबे, एम.एल.डी. टी.टी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा तथा डायरेक्टर डॉ. अविनाश दुबे, श्रीमती प्रतिभा दुबे, श्रीमती आकांक्षा दुबे उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई। तत्पश्चात प्रधानाचार्या संगीता कुमावत एवं सभी शिक्षकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस त्रि-दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 के दूसरे दिन के कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्रीमती निर्मला वैष्णव, श्रीमती रजनी चौहान और श्रीमती प्रेमलता जोशी के द्वारा निभाई गई। कल्चरल फेस्ट 2024 के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को तीन हाउस सैफ्रॉन, व्हाइट व ग्रीन में बांटा गया था। जिसमें अलग-अलग हाउस द्वारा विभिन्न राज्यो के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। इस त्रि-दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत सैफ्रॉन हाउस की ढोली धमाका टीम ने गुजराती थीम पर शुभारंभ नृत्य करके किया। इसके बाद इन तीनों हाउस की टीमों जिसमें एल. के. जी. से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें प्राइमरी सेक्शन की जंपिंग जेस्टर्स टीम, रेट्रो डांसर्स टीम, सैफ्रॉन हाउस की जॉली जंपर्स टीम, मैजिक फीट टीम, सैफ्रॉन जूनियर क्रैकर्स, व्हाइट हाउस के टिनी स्प्राउट्स, पंजाबी ग्रूवी स्क्वाड, साउदर्न ग्रूवर्स, ग्रीन हाउस की स्वैग टाइटन्स टीम, रिदम रॉकस्टार, रॉयल हूफर्स तथा एकल नृत्य में व्हाइट हाउस के रुद्राक्ष जेतवाल, गुलशन बानो, दीप्ति एवं ग्रीन हाउस के महिपाल आदि के द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गई। जिसमें व्हाइट हाउस की साउथर्न ग्रूवेर्स टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर व्हाइट हाउस के रुद्राक्ष जेतवाल तथा तृतीय स्थान पर ग्रीन हाउस के रिदम रॉकस्टार्स ने अपनी जगह बनाई।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को तृतीय दिन पुरस्क़ृत किया जाएगा। संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे नें अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सरहाना करते हुए बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व बताया व विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही डॉ. अविनाश दुबे ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्व बताया और प्रधानाचार्या संगीता कुमावत द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन निकिता पारीक, प्रगति जोशी, साँवरिया जाट, शैतान बैरवा और रामराज कुम्हार द्वारा किया गया।