अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना,आवेदन प्रक्रिया शुरू,
किराए के कमरो में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को सरकार देगी प्रतिमाह दो हजार रुपए
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा शिक्षा के लिये हर प्रकार की सुविधा
केकड़ी ,23 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि विधार्थियो को हर प्रकार की शिक्षा के लिये साधन प्राप्त हो इस के लिये राज्य सरकार की ओर से उन विद्यार्थियों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं, जो शिक्षा के लिए घर से दूर अन्य शहरों में किराए के कमरो में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को दस माह तक प्रतिमाह 2 हजार रुपए की राशि पुनर्भरण के रूप मे दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 31 दिसंबर
आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। लाभार्थी छात्र का राजस्थान निवासी होना आवश्यक है और वह जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा हो।