रोजगार सहायता शिविर16 बड़ी कंपनियां करेगी सीधी भर्ती20 दिसंबर को नगर परिषद रंगमंच पर लगेगा शिविर

0

केकड़ी ,19 दिसंबर।(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार 20 दिसंबर को प्रातः 10 से 4 बजे तक नगर परिषद रंगमंच पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर में निजी क्षेत्र की 16 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा लगभग 1250 रिक्तियों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। रोजगार शिविर में 3 हजार अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के सहायक निदेशक जगदीश सिंह सिसोदिया ने बताया कि बेरोजगार युवाओ के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा क्यूआर कोड के जरिये की गई है। रजिस्ट्रेशन का क्यूआर कोड विभिन्न आईटीआई केन्द्रो, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयो एवं विद्यालयो मे लगाया गया है।

इसमे टर्नर, फिटर, मशीनिष्ठ, विद्युतकार, नर्स एएनएम ,जीएनएम,हाउसकीपिंग , कम्पयूटर ऑपरेटर इत्यादि विभिन्न पदो पर भर्ती की जायेगी। इन पदों के लिए आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, कम्प्यूटर जानकार, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक आदि योग्यताधारी अभ्यार्थीयो का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यार्थी 20 दिसम्बर को शिविर स्थल पर उपस्थित होकर भर्ती प्रकिया में शामिल हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page