राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के द्वितीय दिवस पर विभिन्न गतिविधियाँ हुई आयोजित
केकड़ी 19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के राजकीय महाविद्यालय, में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस (19 दिसंबर 2024) को कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ संपन्न हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुई। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने व्यायाम और योग का अभ्यास किया। दिवस की प्रमुख गतिविधियों में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता डॉ. नीता चौहान ने की।
डॉ. कंचन अटोलिया के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य जांच कर दवाइयाँ वितरित कीं तथा होम्योपैथी को साइड इफेक्ट मुक्त और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली पद्धति बताया।
आयुर्वेदिक महाविद्यालय, केकड़ी से डॉक्टर शिवकांत शर्मा और उनकी टीम ने प्रकृति परीक्षण app के माध्यम से विद्यार्थियों के वात, पित और कफ से सम्बंधित परीक्षण कर संतुलित आहार लिए जाने हेतु प्रेरित किया l इसके अलावा, निर्वाचन शाखा, केकड़ी से आए स्वीप अधिकारी जयकांत शर्मा और अनिल जैन ने मतदाता ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐप डाउनलोड करवाया और मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।