राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना गिव-अप अभियान के माध्यम से सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से नाम हटाने की अपील

0

केकड़ी,19 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि 31 जनवरी 2025 तक चलने वाले गिव-अप अभियान के दौरान यदि सक्षम व्यक्ति अपने नाम नहीं हटवाते है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया की केकडी जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 1 लाख 17 हजार 404 व्यक्ति निःशुल्क गेहूँ प्राप्त कर रहे है। इनमें कुछ ऐसे व्यक्ति है जो निःशुल्क गेहूँ प्राप्त कर रहे है लेकिन अपात्र की श्रेणी में आते है। वे स्वेच्छा से अपना नाम 31 जनवरी 2025 तक हटावा सकते है।
उन्होने बताया की इसके बाद खाद्य विभाग की ओर से विशेष सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगो को चिन्हित किया जाएगा जो अपात्र की श्रेणी में आते है।

इनसे बाद में उठाए गए गेहूँ का बाजार दर से मूल्य वसूला जाएगा तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
जिला रसद अधिकारी श्री देव ने बताया की इस कवायद का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ वास्तविक गरीब जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों को दिलाना है।

उन्होने बताया की ऐसे व्यक्ति जो आयकरदाता है, जिसके परिवार में चौपहिया वाहन हो, जिसकी आय एक लाख रूपये से अधिक हो ऐसे परिवार को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से नाम हटावाने के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र जिला रसद कार्यालय उपखण्ड कार्यालय एंव पंचायत समिति कार्यालय पर प्रस्तुत कर सकता है। आवेदन पत्र प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर उपलब्ध है अपात्रता कि श्रेणी में आने वाले उपरोक्त परिवार जो आयकरदाता हैं ,जिसके परिवार में चौपहिया वाहन, जिसकी आय एक लाख रूपये से अधिक हो ,आदि अपना नाम जितना जल्दी हो हटवाना सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page