मोटालाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा की सकारात्मक पहल,बदला बदला नजर आया स्कूल
कुशायता,19 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) कुशायता के निकटवर्ती गाँव मोटालाव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटालाव स्कूल स्टाफ द्वारा सकारात्मक पहल का दिया संदेश । प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल स्टाप द्वारा स्कूल भवन की मरम्मत, साफ सफाई और रंग पुताई का कार्य पहल कर समाज और कर्मचारियों को सकारात्मक पहल का संदेश दिया है।
स्कूल के कार्य वाहक प्रधानाध्यापक अमजद खान ने बताया कि स्कूल के स्टाफ के सहयोग से उक्त कार्य करवाया गया जो सराहनीय है।
इस कार्य की स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक अजमद खान,अध्यापक सरवन सिंह शेखावत अध्यापिका रीना मीना,सीमा मीना,पूजा ट्रेलर निर्मला बाई यादव आदि ने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त क्या।