लायंस क्लब द्वारा 80 छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरण
कुशायता, 18 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) लायंस क्लब सावर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव,राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय घटियाली में जरूरतमंद 80 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए।
गुलगांव विद्यालय में समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बच्चों को स्वेटर वितरण कर कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थी बन परिवार का नाम रोशन करें।
प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी का प्रमुख कर्तव्य है। लायंस क्लब सावर ने इस भरी सर्दी में जरूरतमंद की सेवा कर अनूठा कार्य किया है इसके लिए साधुवाद किया।
मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनीता मौर्य एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक दोनों ने लायंस क्लब सावर के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य विनीता जैन एवं शिक्षक गणों ने सभी लायंस क्लब के पदाधिकारियो का माला पहनाकर तिलक लगाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा में प्रधानाध्यापक राम प्रसाद गुर्जर ने सभी लायंस क्लब के पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा में प्रधानाध्यापक उदय लाल मीणा ने एवं सभी शिक्षकों ने लायंस क्लब के पदाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व्याख्याता सांवरलाल गुर्जर, लायंस क्लब सावर के सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, लायन राजेंद्र प्रताप सिंह शक्तावत लायन रामदेव प्रजापत उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने चारों विद्यालयों में अपने करकमलो से नन्हे मुन्ने बालकों को ऊनी स्वेटर प्रदान कर अपने मन में संतुष्टि प्राप्त की।