सुशासन सप्ताह का आयोजन 19 दिसम्बर सेप्रशासन गांव की ओर का होगा आयोजन
केकड़ी, 18 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले में आगामी 19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग भारत सरकार तथा जन अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। यह 19 दिसम्बर से आरम्भ होकर 24 दिसम्बर तक होगा। जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सुशासन ससप्ताह के दौरान 19 दिसंबर को पंचायत समिति केकड़ी, 20 दिसंबर को सरवाड़, 21 दिसंबर को टोडारायसिंह, 22 को भिनाय, 23 को सावर एवं 24 दिसंबर को नगर परिषद परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान पूर्व में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, दैनिक, ग्राम पंचायत स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा रात्रि चौपाल में प्राप्त परिवेदनाओं को निस्तारित किया जाएगा। विभागीय योजनाओं से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही लोक सेवाओं को प्रदान करने के गारण्टी अधिनियम-2021 के अन्तर्गत प्राप्त परिवेदनाओं को भी निस्तारित किया जाएगा।