मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरजिला कलक्टर ने किया ग्रा .प. देवलियाकला शिविर का निरीक्षण

0

केकड़ी,17 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 15 दिसम्बर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जा रहे है । ये शिविर 31 जनवरी तक संचालित होंगे। आयुष्मान शिविरों में टीबी ,उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अन्य जांच सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है । जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने मंगलवार को ग्राम पंचायत देवलियाकला में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भिनाय डॉ अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत देवलियाकला परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का जिला कलक्टर केकडी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आने वाले ग्रामीणजन को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली ।
उन्होंने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गेर संचारी रोग, दंत रोग, ओरल केंसर, महिलाओ का स्तन केंसर एवं सरवाईकल केंसर की भी स्क्रीनिंग की गई । साथ ही सभी प्रकार की जाँच नि : शुल्क की गई ।
शिविर में डॉ दिनेश कुमार शर्मा, डॉ मीनाक्षी गहरवाल, दंत सहायक रामधन जाट, एएनएम, सीएचओ , आशा सहयोगिनी सहित सभी चिकित्साकर्मियो ने सेवाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page